Jai Sita Ram ji . Knowledge for Success Path finder. Think Positive Achive your Goals.
*🌹💗जय श्री राम 💗🌹*
*💐"फूटा घड़ा"*💐
बहुत समय पहले की बात है, किसी गाँव में एक किसान रहता था। वह रोज़ भोर में उठकर दूर झरनों से स्वच्छ पानी लेने जाया करता था। इस काम के लिए वह अपने साथ दो बड़े घड़े ले जाता था। जिन्हें वो डंडे में बाँध कर अपने कंधे पर दोनों ओर लटका लेता था।
उनमे से एक घड़ा कहीं से फूटा हुआ था और दूसरा एक दम सही था . इस वजह से रोज़ घर पहुँचते -पहुचते किसान के पास डेढ़ घड़ा पानी ही बच पाता था .ऐसा दो सालों से चल रहा था .
सही घड़े को इस बात का घमंड था कि वो पूरा का पूरा पानी घर पहुंचता है और उसके अन्दर कोई कमी नहीं है , वहीँ दूसरी तरफ फूटा घड़ा इस बात से शर्मिंदा रहता था कि वो आधा पानी ही घर तक पंहुचा पाता है और किसान की मेहनत बेकार चली जाती है . फूटा घड़ा ये सब सोच कर बहुत परेशान रहने लगा और एक दिन उससे रहा नहीं गया , उसने किसान से कहा , “ मैं खुद पर शर्मिंदा हूँ और आपसे क्षमा मांगना चाहता हूँ ?”
“क्यों ? “ , किसान ने पूछा , “ तुम किस बात से शर्मिंदा हो ?”
“शायद आप नहीं जानते पर मैं एक जगह से फूटा हुआ हूँ , और पिछले दो सालों से मुझे जितना पानी घर पहुँचाना चाहिए था बस उसका आधा ही पहुंचा पाया हूँ , मेरे अन्दर ये बहुत बड़ी कमी है , और इस वजह से आपकी मेहनत बर्वाद होती रही है .”, फूटे घड़े ने दुखी होते हुए कहा.
किसान को घड़े की बात सुनकर थोडा दुःख हुआ और वह बोला , “ कोई बात नहीं , मैं चाहता हूँ कि आज लौटते वक़्त तुम रास्ते में पड़ने वाले सुन्दर फूलों को देखो .”
घड़े ने वैसा ही किया , वह रास्ते भर सुन्दर फूलों को देखता आया , ऐसा करने से उसकी उदासी कुछ दूर हुई पर घर पहुँचते–पहुँचते फिर उसके अन्दर से आधा पानी गिर चुका था, वो मायूस हो गया और किसान से क्षमा मांगने लगा .
किसान बोला ,” शायद तुमने ध्यान नहीं दिया पूरे रास्ते में जितने भी फूल थे वो बस तुम्हारी तरफ ही थे , सही घड़े की तरफ एक भी फूल नहीं था . ऐसा इसलिए क्योंकि मैं हमेशा से तुम्हारे अन्दर की कमी को जानता था , और मैंने उसका लाभ उठाया . मैंने तुम्हारे तरफ वाले रास्ते पर रंग -बिरंगे फूलों के बीज बो दिए थे , तुम रोज़ थोडा-थोडा कर के उन्हें सींचते रहे और पूरे रास्ते को इतना खूबसूरत बना दिया . आज तुम्हारी वजह से ही मैं इन फूलों को भगवान को अर्पित कर पाता हूँ और अपना घर सुन्दर बना पाता हूँ . तुम्ही सोचो अगर तुम जैसे हो वैसे नहीं होते तो भला क्या मैं ये सब कुछ कर पाता ?”
*_मित्रों, हम सभी के अन्दर कोई ना कोई कमी होती है , पर यही कमियां हमें अनोखा बनाती हैं . उस किसान की तरह हमें भी हर किसी को वो जैसा है वैसे ही स्वीकारना चाहिए और उसकी अच्छाई की तरफ ध्यान देना चाहिए, और जब हम ऐसा करेंगे तब “फूटा घड़ा” भी “अच्छे घड़े” से मूल्यवान हो जायेगा._*
*सदैव प्रसन्न रहिये!!*
*जो प्राप्त है-पर्याप्त है!!*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
✓ Translate in English
* ज ज र र र * * "" Tucks "is a lot of time ago, a farmer in a village was lived. He used to get rid of everyday rhythm and took away water from the water. For this work he had taken two big pitches with him. Those who binded in the poles and hangs on both their shoulders. A wildest from the worship was torn from anywhere and the second one was right. Because of this, every day reached home-the-fisheries, the fierce water was escaped. Only it was going for two years. The right pocket was to boast that it completes the whole house of full reach and it is not a shortage, and on the other hand, the tuck watched stabbed that it reached half the water only to the house and the farmers' work is useless. The tuck watches all becoming very troubled and thinking that one day has not been, he said to the farmer, "I am embarrassed on myself and want to apologize to you?" "Why? "The farmer asked," What are you embarrassed? "" Maybe you do not know but I am torn away from one place, and for the last two years, me should have reached the water as much as possible, just half of it, I have been very large, there is a great lack of me, and because of this, your hard work is becoming aware of the phase. ", The fucked the pocket said, but sad. The aiser was a little sad and he said, "No matter, I want to return to the beautiful flowers falling in the way you return." The path made the same flowers, he came to see the flowers, while doing so, he was away from his way to reach the house, reaching the house again, half of the water had fallen, and he became the siscier and the farmer started. Farmon said, "Maybe you did not pay attention as many flowers in the whole way, were just like you, there was not a single flower on the right pocket. That's because I always knew the lack of you, and I took advantage of it. I had the color of the colorful bloody flowers on the way you were on, you were able to withdraw them daily and make them the whole way so beautiful. Today, because of you, I can give these flowers to God and make her home beautiful. Think of you if you do not like it, so what can I do this? "* _," Nothing, we have any decrease in all, but this drawbacks make us unique. Like that farmer, we should accept as soon as everyone else is supposed to be asleep and should pay attention to his goodness, and when we do this, "Tucks" is also valuable from "good pitches" ._ * * Always deliver !! * * Which is - is enough !!
*🌹💗जय श्री राम 💗🌹*
*💐"फूटा घड़ा"*💐
बहुत समय पहले की बात है, किसी गाँव में एक किसान रहता था। वह रोज़ भोर में उठकर दूर झरनों से स्वच्छ पानी लेने जाया करता था। इस काम के लिए वह अपने साथ दो बड़े घड़े ले जाता था। जिन्हें वो डंडे में बाँध कर अपने कंधे पर दोनों ओर लटका लेता था।
उनमे से एक घड़ा कहीं से फूटा हुआ था और दूसरा एक दम सही था . इस वजह से रोज़ घर पहुँचते -पहुचते किसान के पास डेढ़ घड़ा पानी ही बच पाता था .ऐसा दो सालों से चल रहा था .
सही घड़े को इस बात का घमंड था कि वो पूरा का पूरा पानी घर पहुंचता है और उसके अन्दर कोई कमी नहीं है , वहीँ दूसरी तरफ फूटा घड़ा इस बात से शर्मिंदा रहता था कि वो आधा पानी ही घर तक पंहुचा पाता है और किसान की मेहनत बेकार चली जाती है . फूटा घड़ा ये सब सोच कर बहुत परेशान रहने लगा और एक दिन उससे रहा नहीं गया , उसने किसान से कहा , “ मैं खुद पर शर्मिंदा हूँ और आपसे क्षमा मांगना चाहता हूँ ?”
“क्यों ? “ , किसान ने पूछा , “ तुम किस बात से शर्मिंदा हो ?”
“शायद आप नहीं जानते पर मैं एक जगह से फूटा हुआ हूँ , और पिछले दो सालों से मुझे जितना पानी घर पहुँचाना चाहिए था बस उसका आधा ही पहुंचा पाया हूँ , मेरे अन्दर ये बहुत बड़ी कमी है , और इस वजह से आपकी मेहनत बर्वाद होती रही है .”, फूटे घड़े ने दुखी होते हुए कहा.
किसान को घड़े की बात सुनकर थोडा दुःख हुआ और वह बोला , “ कोई बात नहीं , मैं चाहता हूँ कि आज लौटते वक़्त तुम रास्ते में पड़ने वाले सुन्दर फूलों को देखो .”
घड़े ने वैसा ही किया , वह रास्ते भर सुन्दर फूलों को देखता आया , ऐसा करने से उसकी उदासी कुछ दूर हुई पर घर पहुँचते–पहुँचते फिर उसके अन्दर से आधा पानी गिर चुका था, वो मायूस हो गया और किसान से क्षमा मांगने लगा .
किसान बोला ,” शायद तुमने ध्यान नहीं दिया पूरे रास्ते में जितने भी फूल थे वो बस तुम्हारी तरफ ही थे , सही घड़े की तरफ एक भी फूल नहीं था . ऐसा इसलिए क्योंकि मैं हमेशा से तुम्हारे अन्दर की कमी को जानता था , और मैंने उसका लाभ उठाया . मैंने तुम्हारे तरफ वाले रास्ते पर रंग -बिरंगे फूलों के बीज बो दिए थे , तुम रोज़ थोडा-थोडा कर के उन्हें सींचते रहे और पूरे रास्ते को इतना खूबसूरत बना दिया . आज तुम्हारी वजह से ही मैं इन फूलों को भगवान को अर्पित कर पाता हूँ और अपना घर सुन्दर बना पाता हूँ . तुम्ही सोचो अगर तुम जैसे हो वैसे नहीं होते तो भला क्या मैं ये सब कुछ कर पाता ?”
*_मित्रों, हम सभी के अन्दर कोई ना कोई कमी होती है , पर यही कमियां हमें अनोखा बनाती हैं . उस किसान की तरह हमें भी हर किसी को वो जैसा है वैसे ही स्वीकारना चाहिए और उसकी अच्छाई की तरफ ध्यान देना चाहिए, और जब हम ऐसा करेंगे तब “फूटा घड़ा” भी “अच्छे घड़े” से मूल्यवान हो जायेगा._*
*सदैव प्रसन्न रहिये!!*
*जो प्राप्त है-पर्याप्त है!!*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
✓ Translate in English
* ज ज र र र * * "" Tucks "is a lot of time ago, a farmer in a village was lived. He used to get rid of everyday rhythm and took away water from the water. For this work he had taken two big pitches with him. Those who binded in the poles and hangs on both their shoulders. A wildest from the worship was torn from anywhere and the second one was right. Because of this, every day reached home-the-fisheries, the fierce water was escaped. Only it was going for two years. The right pocket was to boast that it completes the whole house of full reach and it is not a shortage, and on the other hand, the tuck watched stabbed that it reached half the water only to the house and the farmers' work is useless. The tuck watches all becoming very troubled and thinking that one day has not been, he said to the farmer, "I am embarrassed on myself and want to apologize to you?" "Why? "The farmer asked," What are you embarrassed? "" Maybe you do not know but I am torn away from one place, and for the last two years, me should have reached the water as much as possible, just half of it, I have been very large, there is a great lack of me, and because of this, your hard work is becoming aware of the phase. ", The fucked the pocket said, but sad. The aiser was a little sad and he said, "No matter, I want to return to the beautiful flowers falling in the way you return." The path made the same flowers, he came to see the flowers, while doing so, he was away from his way to reach the house, reaching the house again, half of the water had fallen, and he became the siscier and the farmer started. Farmon said, "Maybe you did not pay attention as many flowers in the whole way, were just like you, there was not a single flower on the right pocket. That's because I always knew the lack of you, and I took advantage of it. I had the color of the colorful bloody flowers on the way you were on, you were able to withdraw them daily and make them the whole way so beautiful. Today, because of you, I can give these flowers to God and make her home beautiful. Think of you if you do not like it, so what can I do this? "* _," Nothing, we have any decrease in all, but this drawbacks make us unique. Like that farmer, we should accept as soon as everyone else is supposed to be asleep and should pay attention to his goodness, and when we do this, "Tucks" is also valuable from "good pitches" ._ * * Always deliver !! * * Which is - is enough !!
Comments