Skip to main content

Posts

Showing posts from April 28, 2020

सपनों की दुनिया से जुड़े 25 रोचक तथ्य जानिये

सपनों की दुनिया अक्सर हम अपने सपनों में वो देखते हैं जो दिनभर सोचा हो या कभी-कभी जो ना सोचो वैसे सपने भी आ जाते है. हर इंसान अपने सपनों के मतलब को जानना, समझना चाहता है लेकिन जवाब हर किसी को मिले ये जरूरी तो नहीं. आइये जानते हैं सपनों से जुड़ी कुछ बातें.. आप सपनों में पढ़ नहीं सकते, यहां तक कि सपने में दिख रही घड़ी से समय देखना भी आपके लिए बेहद मुश्किल होगा. अगर कोई इन्सान आप को कहता है कि उसे सपने नही आते ते इसका मतलब वह अपने सपने भूल चुका है. लोग कहते हैं अगर आप अपने सपनों में मर जाते हैं तो असल ज़िंदगी में भी मर जाते हैं. लेकिन ये सिर्फ़ एक झूठ है. आप अपने सपनों में भले ही मर जाएं, लेकिन असल ज़िंदगी में उन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा करने के लिए हमेशा जीवित रहते हैं. . एक औसतन इन्सान रात में 4 सपने और एक साल में 1,460 सपने देखता है. . कुछ अध्ययन बताते हैं कि खर्राटे लेना और सपने देखना एक ही समय में मुमकिन नहीं है. . यहां तक कि नेत्रहीन व्यक्ति भी सपने देखते हैं. जो लोग जन्म से ही अंधता के शिकार हो जाते हैं वे अपने सपनों में दृश्य नहीं देख सकते, लेकिन उनक