Skip to main content

Posts

Showing posts from April 25, 2020

इस कहानी से आप पता लगा सकते है की भगवान आपके साथ हैं या नहीं

  प्रेरणात्मक कहानी इस कहानी से आप पता लगा सकते है की  भगवान आपके साथ हैं या नहीं      कहते है भगवान हर जगह है बस देखना का नजरिया होना चाहिए हमारा भारत देश में कई भगवान को पूजा जाता है आज हम आपके लिए एक भक्त और भगवान एक अनोखी कहानी लेकर आए है जिसे सुनने के बाद आपकी भगवान के प्रति भगती कई ज्यदा बढ़ जाएगी. जन्म से पहले बच्चा भगवान से कहता है की प्रभु आप मुझे नया जन्म मत दीजिए मुझे प्रथ्वी पर बुरे लोग रहते है में वहा बिकुल भी नही जाना चाहता हुआ और यह कहकर बच्चा उदास हो कर बैठ गया. भगवन ने स्नेहपूर्वक उसके सिर पर हाथ फेरते हैं और सृष्टि के नियम अनुसार उसको जन्म लेने का महत्व बताते है कुछ देर मना करने के बाद बच्चा मान जाता है लेकिन वह कहता है की आप को मुझ से एक वादा करना होगा. भगवान-:  बोलो पुत्र तुम क्या चाहते हो? बच्चा -:  आप वचन दीजिए जब तक में प्रथ्वी पर रहूगा आप मेरे साथ रहोगे. भगवान-:  अवश्य ऐसा ही होगा. बच्चा -:  पर प्रर्थ्वी आप तो अदृश्य जाते है मुझे कैसे पता चलेगा की आप मेरे साथ में हो. भगवान-:  जब तुम आखे बंद करोगे तब तुम्हे मेरे पैरो के चिन्ह दिखाई