Jai Sita Ram ji . Knowledge for Success Path finder. Think Positive Achive your Goals. *🌹💗जय श्री राम 💗🌹* *💐"फूटा घड़ा"*💐 बहुत समय पहले की बात है, किसी गाँव में एक किसान रहता था। वह रोज़ भोर में उठकर दूर झरनों से स्वच्छ पानी लेने जाया करता था। इस काम के लिए वह अपने साथ दो बड़े घड़े ले जाता था। जिन्हें वो डंडे में बाँध कर अपने कंधे पर दोनों ओर लटका लेता था। उनमे से एक घड़ा कहीं से फूटा हुआ था और दूसरा एक दम सही था . इस वजह से रोज़ घर पहुँचते -पहुचते किसान के पास डेढ़ घड़ा पानी ही बच पाता था .ऐसा दो सालों से चल रहा था . सही घड़े को इस बात का घमंड था कि वो पूरा का पूरा पानी घर पहुंचता है और उसके अन्दर कोई कमी नहीं है , वहीँ दूसरी तरफ फूटा घड़ा इस बात से शर्मिंदा रहता था कि वो आधा पानी ही घर तक पंहुचा पाता है और किसान की मेहनत बेकार चली जाती है . फूटा घड़ा ये सब सोच कर बहुत परेशान रहने लगा और एक दिन उससे रहा नहीं गया , उसने किसान से कहा , “ मैं खुद पर
Complete information of Ramayana and Bhagavad Gita. About health related food and medicines for a healthy body. Like our page to listen to the teachings of Gita and Ramayana. Read True stories related to God.Thinking of successful Person. Story of Billionaires. The way to live with the Bhagavad Gita. Krishna Leela .#devotee #knowledge #gyan #devotional #facts