10 June Birthday Horoscope: सूर्य की तरह चमकता है भाग्य, जिनका आज है Happy Birthday
Numerology Horoscope: 10 जून यानि आज के दिन जिन लोगों का जन्म दिन है वे कई मामलों में भाग्यशाली होते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
By : knowledge_4_success | 09 Jun 2020 05:37 PM (IST)
10 June Happy Birthday: 10 अंक को अंक ज्योतिष का प्रथम अंक माना गया है. इसका मूलांक 1 होता है. अंक ज्योतिष में 1 अंक का स्वामी सूर्य को माना गया है. ज्योषित शास्त्र सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है. सूर्य कभी न रूकने और थकने वाले ग्रह हैं. सूर्य आत्मा के कारक भी हैं. इसलिए आज के दिन जन्म लेने वालों में सूर्य ग्रह की प्रधानता पाई जाती है.
राजाओं की तरह होती है जीवनशैली
आज के दिन जन्म लेने वाले राजाओं की तरह जीवन जीना पसंद करते हैं. इनका बोलने और उठने- बैठने का अंदाज दूसरों जुदा होता है. इन्हें स्वच्छता पसंद है. ये लोग अनुुशासन प्रिय होते हैं. इन्हें बिना मकसद के कोई भी कार्य करना अच्छा नहीं लगता है. ये सभी को साथ लेकर चलने वाले होते हैं. इनमें बड़प्पन का गुण पाया जाता है. ये पिता या बड़े भाई जैसा बर्ताब करते हैं. ऐसे लोगों को सम्मान प्राप्त होता है.
मेहनत करने से नहीं घबराते हैं
10 जून को जन्म लेने वाले जीवन में मेहनत करने से नहीं घबराते हैं. इन्हें संषर्घ करने में आनंद आता है. इसलिए ये थकते नहीं है. लगातार कार्य करने की क्षमता इनमें पाई जाती है. ये जहां भी कार्य करते हैं वहां पर इनकी स्थिति बॉस जैसी होती है. ये निर्देश देने वाली जॉब करना अधिक पसंद करते हैं. इन्हें किसी के अधिकार और दवाब में कार्य करना अच्छा नहीं लगता है.
स्वाभिमानी होते हैं
आज के दिन जन्म दिन है वे स्वाभिमानी भी होते हैं. ऐसे लोग स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करते हैं फिर चाहें इन्हें नुकसान ही क्यों न उठाने पड़े. ये मर्यादा और नैतिक गुणों की सीमाओं को नहीं लांघते हैं. ये अच्छे मित्र, पिता, भाई और पिता साबित होते हैं.
इन लोगों से दूर रहना चाहिए
सूर्य प्रधान व्यक्तिओं को तारीफ करने वालों से दूर रहना चाहिए. ये लोग नुकसान पहुंचा सकते हैं. तारीफ सुनने की आदत नहीं डालनी चाहिए. अपने काम में फोकस करना चाहिए. सच्चे रिश्तेदार और मित्र की परख होनी चाहिए नहीं तो शत्रु परेशान कर सकते हैं.
शुभ दिनांक: 1, 10, 19, 28
शुभ अंक: 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष: 2017, 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव: सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग: लाल, केसरिया
Comments