Skip to main content

गाय से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी ।

#Some interesting information related to cow.



 1. Standing at the place where Gau Mata breathes peace with joy.  Vastu doshas end there.

 2. Thirty-three Koti Goddesses reside in Gau Mata.

 3. The place where Goddess Mata starts rubbing with happiness, the goddess flowers flowers.

 4. Tie a bell around the neck of cow mother;  A bell tied in the neck of a cow leads to cow aarti.

 5. The person who worships the service of Gau Mata takes away all kinds of disasters that come upon him.

 6. Nagdevata resides in the hoof of cow mother.  Snake scorpions do not come to the place where Gau Mata wanders.

 7. Laxmi ji lives in cow dung.

 8. Gangaji is inhabited by the mother's mother.

 9. The daily purification of cow dung cakes made from cow dung on the temple premises purifies the atmosphere and provides positive energy.

 10. Surya is in one eye of Cow Mother and Chandra Dev resides in the other eye.

 11. The cow is the deity on this earth.

 12. Cow mother is Annapurna Devi is Kamadhenu.  Wish is fulfilling

 13. Gold element is found in the milk of cow mother which reduces the efficiency of diseases.

 14. Hanumanji lives in the tail of cow.  If a person has a bad eye, then by dusting the tail of the cow mother, the eye is removed.

 15. Gau Mata has an embossed hunch on its back.  There is a sun Ketu pulse in that hunch.  Half an hour in the morning every morning, diseases are eliminated by turning hands in the hump of Gau Mata.

 16. Cow mother's milk is nectar.

 17. Gau Mata is the axis of religion.  Religion cannot be imagined without cow mother.

 18. Gau Mata is the mother of the world.


 19. Cow is the form of Mother Earth.

 20. Gau Mata Sarva Devamayi is Sarvavedamayee.  Worship of the Gods Vedas is incomplete without Gau Mata.

 21. Feeding fodder to a cow mother leads to thirty-three kota deities.

 22. Gautra of humans has been established from cow mother.

 23. Gau Mata is one of the fourteen jewels.

 24. Cow is the form of mother Goddess Bhavani.

 25. Pooja recitation havan is not successful without Panchagavya of Gau Mata.

 26. Panchagavya made from cow's mother's milk ghee, butter curd, dung, gumutra is medicine for thousands of diseases.  Incurable diseases disappear by its use.

 27. One who serves Gau Mata at home leads a happy spiritual life.  He does not die prematurely.

 28. A person who serves cow with body, mind and wealth.  He crosses with the tail of the mother goddess.  They find residence in Gau Lokdham.

 28. Fuel is prepared from cow dung of cow.

 29. Gau Mata is the deity of all the Gods and Gods;  Ishta Dev.

 30. Saket Swarga is higher than Lord Indra Lok.


 31. Without Gau Mata, the creation of the world is incomplete.

 32. Due to having divine powers in cow mother, the balance of the world remains.

 33. Cultivation done by plowing the land with cow mother's cow is the best farming.

 34. Cow mother is a mother who feeds milk all her life.  Gau Mata is also given higher status than Janani.

 35. The place where Gau Mata resides becomes a shrine.

 36. Seva Parikrama of Gau Mata benefits from the virtues of all pilgrimages.

 37. If the person whose fate line is asleep, then the person keeping the jaggery in his palm, licking the cow's mother with the tongue, licking the jaggery placed on the tongue of the cow mother, opens the sleeping fortune of the person.

 38. A person gets rid of fear by going around the four feet of cow mother.

 39. Mother cow takes the mother-in-law happily;  Leaves.  From there negative energy escapes and positive energy is obtained from which the atmosphere is purified.

 40. The great scholar Dharma protector Gau Karni Maharaj was born from the womb of Gau Mata.

 41. Goddesses have incarnated on this earth for the service of Mother Goddess.

 42. When Gau Mata gives birth to the calf, then feeding the first milk to the infertile woman eradicates their infertility.

 43. Healthy cow mother's cow urine is filtered in seven pieces of cloth every day and all the diseases disappear by taking it.

 44. Gau Mata becomes Gaukripa on whoever she sees with full eyesight.

 45. Cow is the soul of this world.

 46. ​​Nine planets keep calm by worshiping black cow.  Those who worship cow carefully with religion get rid of enemy defects.

 47. cow religious;  Economic ;  All virtues are rich in cultural and spiritual terms.

 48. Cow is a walking temple.  In our Sanatan Dharma, there are thirty three deities.  We cannot visit the temple of thirty-three goddesses every day and see them, but all the Gods and Goddesses are seen with the vision of Mother Goddess.

 49. If any auspicious work is stuck, even after repeated efforts, if it is not being successful, then it will become a stalled work in the ears of the cow.

 50. The person who wants Moksha Gau Lok Dham should become a cow fast.

 51. Gau Mata is the agent of all happiness.

 O mother you infinite!  Your qualities are endless!  I do not have the ability to express my qualities.

 If you like the post, then do reach it to your friends

       jay Mahakal
 Jay cow mother cow mother 🌹
  Mahakal devotee


हिंदी में
👉गाय से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी । 

1. गौ माता जिस जगह खड़ी रहकर आनंदपूर्वक चैन की सांस लेती है । वहां वास्तु दोष समाप्त हो जाते हैं । 

2. गौ माता में तैंतीस कोटी देवी देवताओं का वास है ।

3. जिस जगह गौ माता खुशी से रभांने लगे उस देवी देवता पुष्प वर्षा करते हैं । 

4. गौ माता के गले में घंटी जरूर बांधे ; गाय के गले में बंधी घंटी बजने से गौ आरती होती है । 

5. जो व्यक्ति गौ माता की सेवा पूजा करता है उस पर आने वाली सभी प्रकार की विपदाओं को गौ माता हर लेती है । 

6. गौ माता के खुर्र में नागदेवता का वास होता है । जहां गौ माता विचरण करती है उस जगह सांप बिच्छू नहीं आते । 

7. गौ माता के गोबर में लक्ष्मी जी का वास होता है । 

8. गौ माता के मुत्र में गंगाजी का वास होता है । 

9. गौ माता के गोबर से बने उपलों का रोजाना घर दूकान मंदिर परिसरों पर धुप करने से वातावरण शुद्ध होता है सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। 

10. गौ माता के एक आंख में सुर्य व दूसरी आंख में चन्द्र देव का वास होता है । 

11. गाय इस धरती पर साक्षात देवता है । 

12. गौ माता अन्नपूर्णा देवी है कामधेनु है । मनोकामना पूर्ण करने वाली है । 

13. गौ माता के दुध मे सुवर्ण तत्व पाया जाता है जो रोगों की क्षमता को कम करता है। 

14. गौ माता की पूंछ में हनुमानजी का वास होता है । किसी व्यक्ति को बुरी नजर हो जाये तो गौ माता की पूंछ से झाड़ा लगाने से नजर उतर जाती है । 

15. गौ माता की पीठ पर एक उभरा हुआ कुबड़ होता है । उस कुबड़ में सूर्य केतु नाड़ी होती है । रोजाना सुबह आधा घंटा गौ माता की कुबड़ में हाथ फेरने से रोगों का नाश होता है । 

16. गौ माता का दूध अमृत है। 

17. गौ माता धर्म की धुरी है। गौ माता के बिना धर्म कि कल्पना नहीं की जा सकती ।

18. गौ माता जगत जननी है।


19. गौ माता पृथ्वी का रूप है। 

20. गौ माता सर्वो देवमयी सर्वोवेदमयी है । गौ माता के बिना देवों वेदों की पूजा अधुरी है । 

21. एक गौ माता को चारा खिलाने से तैंतीस कोटी देवी देवताओं को भोग लग जाता है । 

22. गौ माता से ही मनुष्यों के गौत्र की स्थापना हुई है । 

23. गौ माता चौदह रत्नों में एक रत्न है । 

24. गौ माता साक्षात् मां भवानी का रूप है । 

25. गौ माता के पंचगव्य के बिना पूजा पाठ हवन सफल नहीं होते हैं । 

26. गौ माता के दूध घी मख्खन दही गोबर गोमुत्र से बने पंचगव्य हजारों रोगों की दवा है । इसके सेवन से असाध्य रोग मिट जाते हैं । 

27. गौ माता को घर पर रखकर सेवा करने वाला सुखी आध्यात्मिक जीवन जीता है । उनकी अकाल मृत्यु नहीं होती । 

28. तन मन धन से जो मनुष्य गौ सेवा करता है । वो वैतरणी गौ माता की पुछ पकड कर पार करता है। उन्हें गौ लोकधाम में वास मिलता है । 

28. गौ माता के गोबर से ईंधन तैयार होता है । 

29. गौ माता सभी देवी देवताओं मनुष्यों की आराध्य है; इष्ट देव है । 

30. साकेत स्वर्ग इन्द्र लोक से भी उच्चा गौ लोक धाम है।


31. गौ माता के बिना संसार की रचना अधुरी है ।

32. गौ माता में दिव्य शक्तियां होने से संसार का संतुलन बना रहता है । 

33. गाय माता के गौवंशो से भूमि को जोत कर की गई खेती सर्वश्रेष्ट खेती होती है । 

34. गौ माता जीवन भर दुध पिलाने वाली माता है । गौ माता को जननी से भी उच्चा दर्जा दिया गया है । 

35. जहां गौ माता निवास करती है वह स्थान तीर्थ धाम बन जाता है । 

36. गौ माता कि सेवा परिक्रमा करने से सभी तीर्थो के पुण्यों का लाभ मिलता है । 

37. जिस व्यक्ति के भाग्य की रेखा सोई हुई हो तो वो व्यक्ति अपनी हथेली में गुड़ को रखकर गौ माता को जीभ से चटाये गौ माता की जीभ हथेली पर रखे गुड़ को चाटने से व्यक्ति की सोई हुई भाग्य रेखा खुल जाती है । 

38. गौ माता के चारो चरणों के बीच से निकल कर परिक्रमा करने से इंसान भय मुक्त हो जाता है । 

39. गाय माता आनंदपूर्वक सासें लेती है; छोडती है । वहां से नकारात्मक ऊर्जा भाग जाती है और सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती है जिससे वातावरण शुद्ध होता है । 

40. गौ माता के गर्भ से ही महान विद्वान धर्म रक्षक गौ कर्ण जी महाराज पैदा हुए थे । 

41. गौ माता की सेवा के लिए ही इस धरा पर देवी देवताओं ने अवतार लिये हैं । 

42. जब गौ माता बछड़े को जन्म देती तब पहला दूध बांझ स्त्री को पिलाने से उनका बांझपन मिट जाता है । 

43. स्वस्थ गौ माता का गौ मूत्र को रोजाना दो तोला सात पट कपड़े में छानकर सेवन करने से सारे रोग मिट जाते हैं । 

44. गौ माता वात्सल्य भरी निगाहों से जिसे भी देखती है उनके ऊपर गौकृपा हो जाती है । 

45. गाय इस संसार का प्राण है । 

46. काली गाय की पूजा करने से नौ ग्रह शांत रहते हैं । जो ध्यानपूर्वक धर्म के साथ गौ पूजन करता है उनको शत्रु दोषों से छुटकारा मिलता है । 

47. गाय धार्मिक ; आर्थिक ; सांस्कृतिक व अध्यात्मिक दृष्टि से सर्वगुण संपन्न है । 

48. गाय एक चलता फिरता मंदिर है । हमारे सनातन धर्म में तैंतीस कोटि देवी देवता है । हम रोजाना तैंतीस कोटि देवी देवताओं के मंदिर जा कर उनके दर्शन नहीं कर सकते पर गौ माता के दर्शन से सभी देवी देवताओं के दर्शन हो जाते हैं । 

49. कोई भी शुभ कार्य अटका हुआ हो बार बार प्रयत्न करने पर भी सफल नहीं हो रहा हो तो गौ माता के कान में कहिये रूका हुआ काम बन जायेगा । 

50. जो व्यक्ति मोक्ष गौ लोक धाम चाहता हो उसे गौ व्रती बनना चाहिए । 

51. गौ माता सर्व सुखों की दातार है । 

हे मां आप अनंत ! आपके गुण अनंत ! इतना मुझमें सामर्थ्य नहीं कि मैं आपके गुणों का बखान कर सकूं ।

अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा तो अपने मित्रो तक इसे जरूर पहुचाये

      🙏🌷जय महाकाल🌷🙏
🙏🏻🌹जय गऊ माता  गौ माता🌹 🙏🏻
 🔱महाकाल भक्त🔱


Comments

Popular posts from this blog

भगवान से प्रेम

यह कथा सुनकर आपके ह्रदय में भगवान के लिए प्रेम जरूर जागेगा। एक बार की बात है। एक संत जंगल में कुटिया बना कर रहते थे और भगवान श्री कृष्ण का भजन करते थे। संत को यकीं था कि एक ना एक दिन मेरे भगवान श्री कृष्ण मुझे साक्षात् दर्शन जरूर देंगे। उसी जंगल में एक शिकारी आया। उस शिकारी ने संत कि कुटिया देखी। वह कुटिया में गया और उसने संत को प्रणाम किया और पूछा कि आप कौन हैं और आप यहाँ क्या कर रहे हैं। संत ने सोचा यदि मैं इससे कहूंगा कि भगवान श्री कृष्ण के इंतजार में बैठा हूँ। उनका दर्शन मुझे किसी प्रकार से हो जाये। तो शायद इसको ये बात समझ में नहीं आएगी। संत ने दूसरा उपाय सोचा। संत ने किरात से पूछा- भैया! पहले आप बताओ कि आप कौन हो और यहाँ किसलिए आते हो? उस किरात(शिकारी) ने कहा कि मैं एक शिकारी हूँ और यहाँ शिकार के लिए आया हूँ। संत ने तुरंत उसी की भाषा में कहा मैं भी एक शिकारी हूँ और अपने शिकार के लिए यहाँ आया हूँ। शिकार ने पूछा- अच्छा संत जी, आप ये बताइये आपका शिकार दिखता कैसे है? आपके शिकार का नाम क्या है? हो सकता है कि मैं आपकी मदद कर दूँ? संत ने सोचा इसे कैसे बताऊ, फिर भी संत कह...

रामलीला की एक बहुत सुंदर कथा

# Very_pretty_fiction  4  A sadhu Maharaj was narrating the story of Shri Ramayana.  People used to come and go with joy.  Sadhu Maharaj's rule was that before starting the story everyday, he used to invoke Hanuman ji by saying "Come Hanumant Ji Birrajie", then give an hour of discourse.  A lawyer came to listen to the story everyday.  One day the rationality came to dominate the devotion of the lawyer.  He thought that if Lord Maharaj says "Come Hanumant ji birjiye" everyday, would Hanuman ji really come.  Therefore, the lawyer asked Mahatma Ji - Maharaj, you say the story of Ramayana is very good.  We get a lot of juice, but do you really sit on the throne that you give to Lord Hanuman daily?  Sadhu Maharaj said… Yes it is my personal belief that Hanuman Ji definitely visits if Ram Katha is happening.  Lawyer said - Maharaj will not make such a thing.  Hanuman ji comes here, give any proof of this.  You should...

Is there anything that you dream about?(क्या ऐसा कुछ है जिसके बारे में आप सपने देखते हैं?)

60 सामान्य सपनों का गुप्त अर्थ, विशेषज्ञों के अनुसार यहां बताया गया है कि आपका अवचेतन मन आपके जाने के बाद आपको क्या बताने की कोशिश कर रहा है। सो रही महिला फ़िज़केस / शटरस्टॉक यह हमेशा स्पष्ट नहीं होता है कि आपके सपने आपको क्या बता रहे हैं, लेकिन सपने की व्याख्या की कला (और विज्ञान) आपको सही रास्ते पर ले जा सकती है। इसका क्या मतलब है जब आप सपने देखते हैं कि आपको अपने जूते नहीं मिल रहे हैं? इसका क्या मतलब है जब आप सपने में नहीं देख सकते हैं? अगर आप तलाक लेने का सपना देखते हैं तो क्या आपको अपनी शादी के बारे में चिंतित होना चाहिए? अंतहीन गिरने से लेकर विदेशी अपहरण तक, उस आम नग्न-इन-द-भीड़ दुःस्वप्न तक, आपके लगभग सभी सपने आपको अपने बारे में कुछ बता सकते हैं जिसे आपने महसूस नहीं किया होगा। 60 सामान्य सपनों के अर्थ के लिए आगे पढ़ें और आज रात थोड़ा और अच्छी नींद लें। गिदोन अकांडे - 60 सेकेंड एब ब्लास्ट 1 जब आप अफेयर के बारे में सपने देखते हैं तो इसका क्या मतलब है? डेट पर शराब पीते युगल ईएसस्टॉक / शटरस्टॉक एक सपना जिसमें आप अपने जीवनसाथी या साथी को धोखा देते हैं, इसका मतल...